Answer for चालक (Conductor) किसे कहते है

जिन पदार्थों में से विद्युत करंट सरलता से प्रवाहित हो सकती है, अर्थात् जिनमें से मुक्त इलैक्ट्रॉन्स (free electrons) का प्रवाह सरलता से हो सकता है, विद्युत चालक या चालक कहलाते हैं। जिस पदार्थ में मुक्त इलैक्ट्रॉन्स की संख्या जितनी अधिक होती है, वह पदार्थ उतना ही अधिक अच्छा चालक होता है। अधिकांश धातुएँ विद्युत की अच्छी चालक हैं, इनके परमाणुओं की अन्तिम कक्षा में या तो केवल 1-2 इलैक्ट्रॉन्स होते हैं अथवा 1-2 इलैक्ट्रॉन्स की कमी होती है।

Back to top button