Answer for चिमटी से बालो को कैसे हटाया जाता है

चिमटी से बाल बालको को कैसे हटाया जाता है
बालों को Pluck करने से पहले ध्यान देना चाहिये कि Eye brow के ऊपर और उसके आस-पास के हिस्से को cleansing milk से साफ़ किया हो। एक स्पंज का पीस या थोड़ा-सा cotton लेकर उसको गर्म पानी में भिगो लें और उससे Eye brow वाली जगह साफ़ करें। इस तरह skin के pour हो जायेंगे। इस तरह बाल pluck करने आसान हो जायेंगे। फिर थोड़ी-सी क्रीम लगा कर जगह को नर्म करें और Eye brow की shape दें। गर्म पानी में Tweezer के प्रयोग से पहले Sterilized कर लेना चाहिये। बाल उतारते समय इस बात का ध्यान रखें कि एक समय एक ही बार बाल उतारें और यह देखें कि बालों की direction किस दिशा में है। अगर अधिक बाल एक ही बार करोगे तो pain भी ज़्यादा होगी और skin भी reddish हो जायेगी। बालों को उतारते समय दूसरे हाथ की उंगलियों से उस जगह को खींच लें ताकि बाल pluck करने में आसानी हो। बालों को pluck करने से पहले यह देखें कि plucking कहां से शुरू करनी है। Plucking दोनों आंखों के बीच से शुरू करनी चाहिए। पहले बीच का भाग साफ़ करें। फिर आंखों के ऊपर का हिस्सा फिर Eye brows के नीचे के हिस्से से जो बाल फालतू हैं वे साफ़ करने चाहिएं। अब Eye brow की shape ठीक करें और ऊपर के हिस्से से बाल साफ़ करें। Eye brow shape आंखों के साइज़ से बाहर जाने चाहिएं। Eye brow shape आंखों के मुताबिक होनी चाहिए। यह न तो बहुत बारीक हो और न ही बहुत छोटी हो। जब Eye brow की shape ठीक हो जाये तो उसके आस-पास की skin कई बार सूज कर लाल हो जाती है तो उसको ठीक करने के लिए ठण्डे पानी का इस्तेमाल करें और फिर उस के ऊपर anitceptic lotion का प्रयोग करना चाहिए।

याद
1. बालों को दो बार pluck करना चाहिए।
2. Eye brows सारा pluck न करें।
3. Eye brow की national line का ध्यान रखें।

Back to top button