Answer for चेसिस ओवरहैंग किसे कहते है ?

मोटर वाहन अधिनियम (motor vehicle act) में बस चेसिस में रियर ओवरहैंग को बड़ा कर दिया जाता है। इस चेसिस में इसको अधिनियम (act) के अनुरूप और बढ़ाया जा सकता है। चेसिस के इस बढ़े हुए भाग ही को चेसिस ओवरहैंग कहते हैं।

लम्बे व्हील बेस वाली चेसिस Long Wheel Base Chassis
मोटर वाहन अधिनियम (motor vehicle act) के अनुसार साधारण चेसिस में कम यात्री ही बैठ पाते हैं। ऐसे में वजन और क्षमता में वृद्धि करने के लिए चेसिस को लम्बा रखा जाता है अर्थात् दो सिरों वाले पहियों का परस्पर फासला अधिक रखा जाता है, जिसे लम्बे व्हील वाली चेसिस कहते हैं।

पहिया आधार Wheel Base
आगे और पीछे के पहिए (wheel) हब के केन्द्र (centre) की दूरी को पहिया आधार (wheel base) कहते हैं।

Back to top button