Answer for ज्यामितीय टॉलरेन्स क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है ?

किसी पार्ट का वास्तविक आकार उसकी ज्यामिति से कितनी सीमा के अन्दर रखा जा सकता है, यह उसकी ज्यामितीय टॉलरैन्स (geometrical tolerance) के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। अत: ज्यामितीय टॉलरेन्स, किसी वस्तु के आकार अथवा स्थिति में स्वीकार्य अधिकतम अन्तर होता है। इसके द्वारा एक अन्तर्राष्ट्रीय प्रणाली (international system) तैयार हो जाती है जिसमें भाषा के स्थान पर चिन्हों के द्वारा अपनी आवश्यकता को प्रकट किया जाता है। यह तीन प्रकार की होती है

फॉर्म टॉलरैन्स Form Tolerance
यह किसी पार्ट की सतह की समतलता (flatness), सीधापन (straightness), गोलाई (roundness), वक्रता (curvature), बेलनाकारिता (cylindricity) या अन्य प्रोफाइल के अधिकतम स्वीकृत अन्तर को प्रदर्शित करती है। चित्र में टॉलरैन्स को प्रदर्शित करने के लिए खींची गई लीडरलाइन को सम्बन्धित सतह से 90° पर खींचा जाता है। चित्र (a) के द्वारा स्ट्रेटनैस की टॉलरेन्स मात्र छोटे व्यास की लम्बाई में दर्शायी गई है जबकि चित्र (b) में दर्शायी गई टॉलरैन्स सम्पूर्ण लम्बाई में दर्शायी गई है। चित्र (c) में समतलता (flatness) की टॉलरैन्स को प्रदर्शित किया गया है।

एटीट्यूड टॉलरैन्स Attitude Tolerance
इसके द्वारा पार्ट की विभिन्न सतहों के मध्य स्थापित सम्बन्ध में स्वीकृत अधिकतम छूट (अन्तर) को प्रदर्शित किया जाता है। किसी पार्द की विभिन्न सतहें आपस में समान्तर (parallel), झुकी हुई (angular) या लम्बरूप (perpendicular) हो सकती हैं। काले किये गए त्रिभुज के द्वारा डेटम लाइन को प्रदर्शित किया जाता है। टॉलरैन्स फ्रेम से सीधे डेटम लाइन को जोड़कर अथवा टॉलरैन्स फ्रेम में टॉलरैन्स के बाद में वह अक्षर जोड़कर जिससे डेटम लाइन को दर्शाया गया हो। # Location Tolerance इसके द्वारा किसी पार्ट की विभिन्न सतहों की बनावट की स्थितियों (location) में स्वीकृत अधिकतम अन्तर को प्रदर्शित किया जाता है। जैसे विभिन्न होल की स्थानीयता (positioning), विभिन्न वृत्तों की संकेन्द्रीयता (concentricity) अथवा सतहों की सममितता (symmetry)

Back to top button