Answer for टू-वे स्विच क्या होते है ?

टू-वे स्विच सामान्यत: करेंट के दो रास्तों में से एक समय में कोई एक रास्ता चुनने के लिये उपयोग किया जाता है। इन स्विचों का उपयोग ऐसे स्थानों पर भी किया जाता है जहाँ पर एक लैम्प को दो जगहों से कंट्रोल करना होता है जैसे कि सीढ़ियों की वायरिंग में। ये स्विच सामान्यत: 5 एम्पीयर से 15 एम्पीयर, 250V क्षमता के उपलब्ध हैं।
 
बेल स्विच : (पुश स्विच)
बेल स्विच या पुश स्विच सामान्यत: वन-वे स्विच की ही तरह होते हैं। लेकिन इन स्विचों की यह विशेषता है कि ये स्विच तभी तक ऑन अवस्था में रहते हैं जब तक कि इन्हें दबाकर रखा जाता है, स्विच को छोड़ देने पर ये वापस अपनी पूर्वावस्था अर्थात् ऑफ अवस्था में आ जाते हैं। इस प्रकार के स्विचों का उपयोग सामान्यत: घर के बाहर से काल-बेल को बजाने के लिये उपयोग किया जाता है। इन स्विचों की क्षमता सामान्यत: 6A, 250V होती है।
 
वाल-सॉकेट 2-पिन 2-पिन
वाल सॉकिट का उपयोग सामान्यत: किसी बाहरी विद्युत उपकरण जैसे टेबल फैन, सोल्डरिंग आयरन, टेबल लैम्प आदि को विद्युत सप्लाई देने के लिये किया जाता है। ये सामान्यत: 5A, 250V क्षमता के होते हैं।
 
वाल-सॉकेट थी पिन
2-पिन वाल सॉकिट की तरह 3-पिन वाल सॉकट का भी उपयोग किसी बाहरी विद्युत उपकरण को AC सप्लाई देने के लिये किया जाता है। इस स्विच में तीन छेद होते हैं, जिसमें से ऊपर का तीसरा छेद अपेक्षाकृत कुछ बड़ा होता है। यह अर्थिंग के लिये होता है।
 
वाल सॉकेट युनिवर्सल 2/3 पिन
इस सॉकट से AC सप्लाई प्राप्त करने के लिये इसमें 2 पिन या 3 पिन वाला प्लग लगाया जा सकता है। 2 पिन तथा 3 पिन प्लग लगाने के लिये इस सॉकट में अलग-अलग व्यवस्था दी गई होती है।

Back to top button