Answer for टेबेलट से सम्बन्धित उपयोगी जानकारी बताए

ध्यान रखें कि इस की-बोर्ड से टाइप करने में समय काफी नष्ट हो जाता है। खास तौर से तब जब आपका पीसी लैंडस्केप मोड में होता है। जिसमें बटन लंबे और पतले होते हैं।

नोट्स लेना

यदि आप पेन और पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नोट लेने और मेमो लिखने जैसे काम के लिए माइक्रोसॉफ्ट जर्नल का उपयोग किया जा सकता है।

– इसकी स्क्रीन एक खाली शीट डिस्प्ले करती है जो कई सारे फॉर्मेटों में डिस्प्ले की जा सकती है। ये फॉर्मेट लाइनदार या खाली हो सकते हैं।

पेज के ऊपर बॉक्स में टो टाइटल आप देंगे, वह नाम, संग्रह और वापस बुलाने के लिए होगा। बाकी पेज का उपयोग आप जैसे करना चाहें कर लें। जैसे- लिखना, डायग्राम बनाना आदि कुछ भी। पेन टूल से आप विभिन्न प्रकार के रंगों के पेनों और स्टाइलों का चुनाव कर सकते हैं।

आइटम को पेज पर इधर-उधर करने के लिए उन्हें टूल की मदद से चुनें यह विशिष्टता तब लाभदायक रहती है जब आप शब्द जोडना या हटाना चाहते हैं।

इंसर्ट/रिमूव स्पेस टूल का उपयोग करके चाहें तो पूरे पेज पर से कुछ भी बदल सकते हैं। विभिन्न प्रकार के पेनों, हाइलाइटरों का प्रयोग कर नोट्स काफी आकर्षित बनाए जा सकते हैं।

→ यदि आप कोई आकृति जैसे दीर्घवृत्त या आयत बनाते हैं और आपको लगता है कि यह सही नहीं बना तो इसके लिए कनवर्ट शेप ट रैक्टेंगल की मदद लें।

टेबलेट के हैडराइटिंग रेकॉग्निशन इंजन का उपयोग करके नोट्स को टेक्स्ट में रुपांतरित किया जा सकता है। जनरल आइटमों को टेक्स्ट में परिवर्तित करने के लिए स्लेक्शन टूल का उपयोग करते हुए वर्ड्स चुनें और फिर एक्शन व कंवर्ट हैंडराइटिंग टु टेक्स्ट का चुनाव करें।

– टेक्स्ट करेक्शन बॉक्स में आप उन शब्दों को चेक कर सकते हैं, जिनकी सही पहचान की जा चुकी है। अगर जरूरी है तो परिवर्तन कर लें। फिर इस परिवर्तित टेक्स्ट को सीधे जनरल नोट में पेस्ट किया जा सकता है।

– जनरल में एक सर्च टूल भी होता है। अगर आपके पास साधारण टेक्स्ट डॉक्यूमेंट है तो इसकी मदद से उसमें जनरल नोट्स देख्ने जा सकते हैं।

– सर्च बॉक्स लाने के लिए आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद लुक फॉर में यह नोट एंटर करें जो आप देखना चाहते हैं। इसके लिए की-बोर्ड का उपयोग कर सकते हैं या टिप में लिख कर। जब फाइंड पर क्लिक करेंगे तो जनरल आपके सेव किए हुए नोटों में वह नोट निकालेगा जो आप देखना चाह रहे हैं। .

Back to top button