Answer for टेस्टर से फेस कैसे चेक किया जाता है?

टेस्टर के पेचकसनुमा सामने वाले सिरे को उस स्थान पर लगाया जाता है, जहाँ फेस को चेक किया जाना होता है तथा टेस्टर के उपरी टोपीनुमा सिरे को अंगुली से स्पर्श कर अर्थ दिया जाता है। इस स्थिति में यदि इण्डीकेटर जलने लगे तो समझ लें कि वहाँ फेस उपस्थित है। फेस चेक करते समय यदि आप रबड़ के जूते पहने हुये हैं तो दूसरे हाथ से दीवार को छुते हुये भी अर्थ देने पर, फेस के उपस्थित होने पर, फेस टेस्टर का इण्डीकेटर जलने लगता है। जिस तार पर फेस टेस्टर को लगाने पर इण्डीकेटर जलने लगता है। वह तार फेस का तार होता है। तथा शेष दुसरा तार न्युट्रल का तार होता है।

Back to top button