Answer for टेस्टिंग लैम्प क्या होता है ?

टेस्टिंग लैम्प की बनावट
फेस टेस्टर द्वारा फेस की पहचान कर लेने के बाद न्यूट्रल की पहचान करने के लिये टेस्टिंग लैम्प का उपयोग किया जाता है। टेस्टिंग लैम्प एक बहुत ही सामान्य सा उपकरण है। इसमें एक बल्ब होल्डर पर कम से कम 60 वॉट का बल्ब लगा होता है तथा बल्ब होल्डर से निकले दोनों तार ही टेस्टिंग सिरों की तरह उपयोग होते हैं।

Back to top button