Answer for टैक्टर कितने प्रकार के होते है ?

कृषि कार्यों में जमीन तैयार करने के लिए ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जाता है। पहाड़ी स्थानों में खेत तैयार करने, सड़कें बनाने, बर्फ हटाने, पहाड़ टूटने पर सड़कें साफ करने, सेना में अनेक कार्यों में ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जाता है। ये मुख्यतः निम्न प्रकार के होते हैं

ट्रैक्टर (व्हील टाइप) Tractor (Wheel Type)
इस प्रकार के ट्रैक्टर का प्रयोग निचले स्थानों पर कार्य करने, पानी निकालने, फसल पूरी होने पर कटाई, ढुलाई, व बाजार आदि तक ले जाने के लिए किया जाता है।

ट्रैक्टर चेन टाइप (डोजर) Tractor Chain Type (Dozer)
इस प्रकार के ट्रैक्टरों का नाम अक्सर उनके कार्य के अनुसार ही रखा जाता है, जो निम्न प्रकार के होते हैं

क्राउलर ट्रैक्टर Crowler Tractor
इस प्रकार के ट्रैक्टर में ट्रैक (रास्ता) जिस पर ट्रैक्टर चलता है, लोहे की छोटी-छोटी प्लेट जोड़कर बनाया जाता है, इनमें डीजल व पेट्रोल दोनों प्रकार के इंजन प्रयोग किए जाते हैं। ट्रैक पर बड़े गार्ड लगे होते हैं व बियरिंग पर बड़ी प्लेट लगी होती है, जिससे मिट्टी इन्हें खराब न कर सके। इनका प्रयोग जुताई कार्य के लिए किया जाता है।

एंगिल डोजर Angle Dozer
इस प्रकार के ट्रैक्टर में ब्लेड को एक कोण पर फिक्स किया जाता है, जो मिट्टी को नीचे धकेल देता है, ये अक्सर सड़कें बनाने में काम आते हैं।

बुलडोजर Bulldozer
एंगिल डोजर की भाँति इसका ब्लेड सीधा होता है। यह सड़कें बनाने, पहाड़ खोदने, ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने के कार्य में प्रयोग किया जाता है।

Back to top button