Answer for टैक्टर कितने प्रकार के होते है

कृषि कार्यों में जमीन तैयार करने के लिए ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जाता है। पहाड़ी स्थानों में खेत तैयार करने, सड़कें बनाने, बर्फ हटाने, पहाड़ टूटने पर सड़कें साफ करने, सेना में अनेक कार्यों में ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जाता है। ये मुख्यतः निम्न प्रकार के होते हैं.

ट्रैक्टर (व्हील टाइप) Tractor (Wheel Type)

इस प्रकार के ट्रैक्टर का प्रयोग निचले स्थानों पर कार्य करने, पानी निकालने, फसल पूरी होने पर कटाई, ढुलाई, व बाजार आदि तक ले जाने के लिए किया जाता है।

ट्रैक्टर चेन टाइप (डोजर) Tractor Chain Type (Dozer)

इस प्रकार के ट्रैक्टरों का नाम अक्सर उनके कार्य के अनुसार ही रखा जाता है, जो निम्न प्रकार के होते हैं

क्राउलर ट्रैक्टर Crowler Tractor

इस प्रकार के ट्रैक्टर में ट्रैक (रास्ता) जिस पर ट्रैक्टर चलता है, लोहे की छोटी-छोटी प्लेट जोड़कर बनाया जाता है, इनमें डीजल व पेट्रोल दोनों प्रकार के इंजन प्रयोग किए जाते हैं। ट्रैक पर बड़े गार्ड लगे होते हैं व बियरिंग पर बड़ी प्लेट लगी होती है, जिससे मिट्टी इन्हें खराब न कर सके। इनका प्रयोग जुताई कार्य के लिए किया जाता है।

एंगिल डोजर Angle Dozer

इस प्रकार के ट्रैक्टर में ब्लेड को एक कोण पर फिक्स किया जाता है, जो मिट्टी को नीचे धकेल देता है, ये अक्सर सड़कें बनाने में काम आते हैं।

बुलडोजर Bulldozer

एंगिल डोजर की भाँति इसका ब्लेड सीधा होता है। यह सड़कें बनाने, पहाड़ खोदने, ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने के कार्य में प्रयोग किया जाता है।

डेम्पर Demper

इनमें ट्रैक्टर के आगे व पीछे लम्बे हाइड्रॉलिक सिस्टम द्वारा प्रचालित बड़े बकेट्स (Buckets) टाइप बॉक्स लगाकर मिट्टी, कूड़ा-करकट आदि उठाया जाता है

फेस शावल्स Face Shawels

यह बड़ी खुदाई, सड़कें बनाने, रेलवे लाइन पर कार्य करने व पुल बनाने में कार्य करता है।

बेका कटरस Beca Cutrus

ये पाइप लाइन की खुदाई में प्रयोग किये जाते हैं।

ड्रेग लिंक Drag Link

यह मुख्यतः पानी वाली जगहों पर सफाई कार्य हेतु प्रयोग किये जाते हैं।

स्कीमर Skimmer

यह सड़कों के किनारों को ढलाऊ (Slope) बनाने के काम में लाया जाता है।

ग्रेब Grab

यह गहरे पानी की निचली सतहों को साफ करने में प्रयोग होता है।

क्रेन Crane

यह उपरोक्त सभी उपकरणों से बड़ी होती है, इन सभी से ज्यादा वजन अधिक ऊँचाई तक उठा सकती है तथा यह घूम भी सकती है। इसमें 10 Cu. Ft. से 17 Cu. Ft. तक की बकेट लगाकर कार्य किया जा सकता है, इससे कोयला खदानों से कोयला एवं बड़े पत्थरों को उठाने का काम लिया जाता है। इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग सभी प्रकार के भारी वजन उठाने में प्रयोग होता है।

Back to top button