Answer for टैप Tap का उपयोग कहा किया जाता है ?

टैप एक प्रकार का हस्त कर्तन औजार (hand cutting tool) है, जिसके द्वारा बेलनाकार छिद्रों (Cylindrical holes) में चूड़ियाँ (threads) काटी जाती हैं। बाजार में विभिन्न प्रकार की तथा विभिन्न आकारों की चूड़ियाँ काटने के लिए टैप उपलब्ध रहते हैं। इस प्रकार चूड़ियाँ काटने को टैपिंग (tapping) कहा जाता है। टैपिंग करने से पहले एक निश्चित साइज का होल ड्रिल द्वारा बनाया जाता है तथा उसे रीमर द्वारा रीमिंग किया जाता है। तत्पश्चात् उसमें टैप को चलाकर चूड़ियाँ काटी जाती हैं। टैप बनाने के लिए हाई-कार्बन स्टील या हाई-स्पीड स्टील को लेथ द्वारा चूड़ी के साइज में टर्न कर लिया जाता है तथा उस पर वांछित प्रकार की . चूड़ियाँ काटी जाती हैं। इसके पश्चात् कटिंग एजेज (cutting edges) बनाने के लिए इन चूड़ियों को काटते हुए लम्बाई में खाँचे (flutes) काटे जाते हैं। अब इनको हार्ड तथा टेम्पर किया जाता है।

मुख्य भाग Main Parts
जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है, टैप के निम्न मुख्य भाग होते हैं जो इसकी कार्यिकी को समझने में सहायता करते हैं।

टैंग Tang
टैप के सबसे ऊपरी भाग को टैंग (tang) कहते हैं। इसको चौकोर बनाया जाता है, जिसमें टैप हैण्डिल में बना खाँचा फिट हो जाता है। टैप को घुमाने के लिए इसी हैण्डिल का प्रयोग किया जाता है।

शैंक Shank
बॉडी तथा टैंग के बीच में कुछ भाग सादा (plain) होता है, जो टेप की लम्बाई बढ़ाने के लिए आवश्यक है। इसका साइज बॉडी के व्यास से कम होता है। इस पर टैप की चूड़ियों का साइज व प्रकार अंकित रहता है। कुछ शैंक पर वांछित ड्रिल का साइज भी अंकित किया जाता है।

बॉडी Body
यह टैप का सबसे अधिक जरूरी भाग है। इसी भाग में चूड़ियाँ कटी होती हैं तथा इसी भाग से चूड़ियाँ काटी जाती हैं।

Back to top button