Answer for ट्यूब Tube किसे कहते है ?

पहिये के रिम और टायर के भीतर वाले स्थान में रबड़ की गोल ट्यूब बिठाकर इस ट्यूब में हवा भरने और रोके रखने के लिए एक नलकी के अन्दर वन-वे वाल्व लगाया गया है। इस नलकी का निचला सिरा रबड़ ट्यूब से जुड़ा होता है। रिम में ट्यूब वाल्व सुराख बनाया होता है। प्राय: · पहिये के रिम और रबड़ ट्यूब के मध्य रबड़ का एक और गोल टुकड़ा डालते हैं, जिसे फ्लैप्स कहते हैं। यह रिम में पानी जाने से पैदा हुए जंग से ट्यूब का गलने से बचाव करता है। रबड़ ट्यूब का रंग प्राय: लाल या काला होता है।

ट्यूब वाल्व Tube Valve
यह वन-वे वाल्व होता है अर्थात् यह हवा को ट्यूब में जाने देता है और भरी हुई हवा के दबाव को बाहर निकलने से रोकता है। यदि ट्यूब में हवा का दबाव निर्धारित मान से अधिक हो जाए और इस अतिरिक्त हवा को निकालना पड़े, तो इसके ऊपरी ओर निकले पिन के सिरे को अन्दर की ओर दबाना पड़ता है, जिससे स्प्रिंग दबकर हवा निकासी का रास्ता खोलता है। इस वाल्व से हवा लीकेज चैक करने के लिए इसके बाहरी सिरे पर साबुन का घोल लगायें यदि हवा बाहर लीक करेगी, तो घोल के बुलबुले बनते दिखाई देंगे। इस वाल्व में मिट्टी, धूलकण व पानी आदि के प्रवेश को रोकने के लिए ऊपरी सिरे पर कैप कसते हैं।

ट्यूब वाल्व बॉडी फिटिंग Tube Valve Body Fitting
जिस बॉडी में यह वाल्व असेम्बली कसते हैं, वह वाल्व बॉडी कहलाती है। ट्यूबरहित टायर में वाल्व बॉडी को लगाने की दो विधियाँ हैं

रबड स्नैप इन कैप टाइप Rubber Snap in Cap Type
इस बॉडी को गोल सुराख में ही बिठाना चाहिए। वाल्व को रबड़ स्नेहक लगाएँ। पहिये के रिम सुराख में वाल्व बिठायें। वाल्व इनसटिंग टूल से वाल्व के आधार पर इतना दबाव दें कि यह रिम सुराख में अपनी सीट पर बैठ जाए। चित्र रबर स्नैप इन कैप प्रकार के वाल्व

मेटल क्लैम्प इन टाइप Metal Clamp in Type
इसे फिट करने का रिम में सुराख अण्डाकार या गोल हो सकता है। बड़ी रबड़ वाशर को वाल्व आधार पर रखकर वाल्व को सुराख में बिठायें। डाली जाये, तो ट्यूब को पंक्चर आदि के लिए परीक्षण (testing) कर लेना चाहिए। टायर के अन्दर हाथ घुमाकर देख लें कि उसमें कोई कील अथवा काँटा आदि न लगा हो। रिम तथा ट्यूब के मध्य में रबर फ्लैप अवश्य लगायें अन्यथा हो सकता है कि रिम पर लगी जंग आदि ट्यूब में महीन पंचर कर दे।

Back to top button