Answer for ट्रांजीशन फिट क्या होता है ?

इस फिट में दोनों पास में टॉलरेन्स इस प्रकार दी जाती है कि उनके मध्य एलाउन्स धनात्मक (+) तथा ऋणात्मक (-) हो सकता है। जब धनात्मक होता है तो क्लीयरैन्स फिट होती है तथा जब ऋणात्मक होता है तो इण्टरफीयरैन्स फिट बन जाती है। ट्रांजीशन फिट में टॉलरैन्स जोन एक-दूसरे को ओवरलैप (overlap) करती हैं जैसा कि चित्र (a) में दर्शाया गया है। चित्र (b) में होल का साइज 75-0.000 तथा शाफ्ट का साइज 75-0.012 मिमी लिया गया है।
ट्रांजीशन फिट में एलाउन्स का परिमाण इतना कम होता है कि होल में शाफ्ट थोड़ा-सा बल लगाने मात्र से प्रवेश कर जाती है। इस प्रकार की फिटिंग डाइयों में डॉवेल पिन या लोकेटिंग पिन लगाने में की जाती है। इस फिटिंग को पुश फिट (push fit) भी कहा जाता है।

इण्टरफीयरैन्स फिट Interference Fit
इस प्रकार की फिट में शाफ्ट साइज हमेशा होल साइज से बड़ा होता है। इण्टरफीयरैन्स को होल साइज की लोअर लिमिट तथा शाफ्ट साइज की अपर लिमिट के अन्तर द्वारा दर्शाया जाता है। इण्टरफीयरैन्स फिट में एलाउन्स हमेशा ऋणात्मक (negative) होता है। इसमें होल की टॉलरेन्स जोन हमेशा शाफ्ट की टॉलरैन्स जोन से नीचे होती है। चित्र में अधिकतम तथा न्यूनतम इण्टरफीयरैन्स दर्शाया गया है इण्टरफीयरैन्स फिट में शाफ्ट को होल में बलपूर्वक फिट किया जाता है। इसमें ये फिट्स आती हैं।

ड्राइविंग फिट Driving Fit
इस प्रकार की फिट में इण्टरफीयरैन्स मात्र इस प्रकार रखी जाती है कि हथौड़े की चोट से शाफ्ट को होल में फिट किया जा सके। यदि फिट शाफ्ट तथा पुली या गियर, शाफ्ट तथा बियरिंग आदि में दिया जाता है।

फोर्स फिट Force Fit
इसमें होल साइज शाफ्ट साइज की अपेक्षा काफी छोटा होता है ताकि प्रेस द्वारा बल लगाने पर ही पार्ट्स को फिट किया जा सके; जैसे-सिलेण्डर में स्लीव फिट करना।

Back to top button