Answer for ट्रैक्टर की मुख्य असेम्बली कितने प्रकार की होती है ?

ट्रैक्टर में लाइट जलाने, हॉर्न बजाने, सेल्फ स्टार्टर मोटर चलाने आदि के लिए विद्युत का प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त पेट्रोल इंजन से चलने वाले ट्रैक्टरों का चलना तो पूर्णतया विद्युत पर निर्भर करता है। इन ट्रैक्टरों में विद्युत सप्लाई हेतु बैटरी का उपयोग होता है, जो प्रायः डायनमो अथवा आल्टरनेटर द्वारा चार्ज होती रहती है।

नियन्त्रण इकाई Control Units
ट्रैक्टर को रोकने के लिए ब्रेक प्रणाली तथा मोड़ने के लिए स्टीयरिंग प्रणाली का प्रयोग किया जाता है।

सहायक इकाई Auxiliary Units
पावर टेक ऑफ शाफ्ट एक प्रकार की सहायक इकाई है, जो ट्रैक्टर के पिछले भाग पर संयोजित होती है। लिफ्ट मैकेनिज्म द्वारा ट्रैक्टर यन्त्रों को उठाया जाता है।

Back to top button