Answer for ट्विस्ट ड्रिल बिट का आकार कितना होना चाहिए ?

ड्रिल बिट का आकार निर्धारित करने की चार पद्धतियाँ हैं, जिनका विवरण निम्न प्रकार दिया गया है

मिलीमीटर आकार के ड्रिल बिट Millimeter Sized Drill Bits
मीट्रिक पद्धति के आधार पर ड्रिल का साइज मिमी में दिया जाता है। इस पद्धति के अनुसार 16 मिमी तक के ड्रिल स्ट्रेट शैंक के होते हैं तथा 16 मिमी से बड़े साइज के ड्रिल, टेपर गैंक के होते हैं। ये बाजार में निम्न साइजों में उपलब्ध हैं

स्ट्रेट शैक ड्रिल बिट Straight Shank Drill Bits
स्ट्रेट शैंक ड्रिल 16 मिमी साइज तक के होते हैं, जोकि निम्न अन्तरालों में उपलब्ध हैं

टेपर गैंक ड्रिल बिट Taper Shank Drill Bits टे
पर शैंक डिल 3 मिमी से बड़े साइज के होते हैं। ड्रिल गैंक में छ: प्रकार का मोर्स टेपर दिया जाता है। इसे MTI से MT6 के द्वारा प्रदर्शित किया गया है। टेपर गैंक ड्रिल बाजार में निम्न अन्तरालों में उपलब्ध हैं

इंच आकार के ड्रिल बिट Inch Sized Drill Bits
इनको फ्रैक्शन साइज ड्रिल (fraction sized drill) भी कहते हैं। इंचों में भी छोटे साइज के (1/2″ तक) ड्रिल स्ट्रेट शैंक तथा बड़े साइज के ड्रिल टेपर गैंक होते हैं। स्ट्रेट शैंक ड्रिल बिट Straight Shank Drill Bits ये ड्रिल 1/64″ साइज से 1/32″ साइज तक होते हैं तथा 1/64″ के अन्तराल से बाजार में उपलब्ध हैं।

Back to top button