Answer for डबल फेस जेनरेटर किसे कहते है ?

DOUBLE PHASE AC डबल फेस विद्युत जनरेटर में चुम्बक के दो स्थिर सिरों के | ०PHASE-1 बीच एक साथ दो आर्मेचर क्वायलें घुमती है। इन दोनों आर्मेचर क्वायलों को एक दुसरे के लंबवत (अर्थात 90° के अंतर पर) रखा 220V जाता है। इसकी स्थिति को आप उपर दिये गये चित्र (B) द्वारा समझ सकते हैं। इन दोनों आर्मेचर क्वायलों में लपेटों की संख्या भी एक X–०NEUTRAL समान होती है। इन्हीं दोनों क्वायलों के एक साथ घुमने के कारण ही जनरेटर के द्वारा एक समान फ्रिक्वेंसी की दो अल्टरनेटिंग करेंट ACE उत्पन्न होती है। चूंकि दोनों क्वायलें आपस में 90° के अंतर पर 220V (अर्थात् एक दुसरे के लंबवत) लगी हुई होती है, अत: इनके द्वारा उत्पन्न AC सप्लाई के तरंग भी एक-दूसरे से 90° के अंतर पर होते हैं।
इबल फेज सिस्टम
४–०PHASE-2
डबल फेस सप्लाई के लिये सामान्यत: तीन सिरों का उपयोग किया जाता है। इसमें से दो सिरे फेस के लिए तथा तीसरा सिरा न्युट्रल का होता है। इसे उपर दिये गये चित्र से समझें।। दोनों आर्मेचर क्वायलों के तार जहाँ पर आपस में जुड़ते हैं उस तार के सिरे को न्युट्रल सिरा कहा जाता है। तथा दोनों क्वायलों के शेष बचे सिरों को फेस सिरा कहा जाता है। अब यदि न्युट्रल और किसी एक फेस के बीच 220 की सप्लाई हो तो, दोनों फेसों के बीच कुल 440V की सप्लाई प्राप्त होगी। नॉन इन्टरलिंक्ड सप्लाई के अंतर्गत दोनों फेसों को एक-दूसरे से बिल्कुल अलग रखा जाता है। इस तरह की सप्लाई का उपयोग किए जाने पर हमें कुल चार तारों का उपयोग करना पड़ेगा।

Back to top button