Answer for डाई क्या होती है और इसके कितने प्रकार होते है ?

जिस प्रकार किसी होल में चूड़ी काटने के लिए टैप का प्रयोग किया जाता है उसी प्रकार किसी बेलनाकार रॉड पर बाहरी चूड़ियाँ काटने के लिए डाई का प्रयोग किया जाता है; जैसे-बोल्ट, स्क्रू या पाइप। डाई में बीच में एक होल करके विशेष प्रकार की चूड़ियाँ काट देते हैं। इन चूड़ियों को कटिंग एजेज (cutting edges) प्रदान करने के लिए चार फ्लूट्स भी बना दिए जाते हैं। एक ओर की कुछ चूड़ियाँ चैम्फर की जाती हैं। अब इसे हार्ड व टेम्पर (hard and temper) किया जाता है। डाइयाँ ट्रल स्टील या अलॉय स्टील की बनायी जाती हैं, जिससे इन्हें अच्छी कठोरता प्रदान कर दी जाती है। चूड़ियों के शुरू में चैम्फर होने से डाई आसानी से रॉड पर चढ़ जाती है।

प्रकार Types
डाइयाँ निम्न प्रकार की होती हैं जिनका विवरण निम्न है

ठोस डाई Solid Die
यह डाई एक ठोस व गोल चकती (disc) के समान होती है। इसके बीच में कोई भी स्टैण्डर्ड चूड़ियाँ हो सकती हैं। इसमें चार कटिंग साइड बनाने के लिए चार फ्लूट्स बने होते हैं। यह डाई सॉलिड होती है, इसलिए एक ही बार में पूरी गहराई की चूड़ियाँ काटती हैं। इसमें गहराई को सैट नहीं किया जा सकता, इसलिए इसे सॉलिड डाई कहते हैं।

स्पलिट डाई Split Die
यह डाई सॉलिड डाई के समान होती है, परन्तु इसको एक साइड से काट दिया जाता है। कटे स्थान पर वैज (wedge) लगाकर डाई को खोला जा सकता है, जिससे यह पहली बार में पूरी गहराई की चूड़ी नहीं काटती। इसको एक गोल डाई स्टॉक में पकड़कर प्रयोग में लाया जाता है। इस डाई स्टॉक में लगे सैट स्क्रू की सहायता से इसे समायोजित करके वाँछित गहराई की चूड़ियाँ काटी जा सकती हैं।

एडजस्टेबल डाई Adjustable Die
एडजस्टेबल डाई दो पीस में बनी होती है, जिन्हें बिट्स (bits) कहते हैं। इसके बिट्स में ‘V’ आकार में चूड़ियाँ कटी होती हैं तथा बीम में फ्लूट्स बने होते हैं। इनको गोलाकार के डाई-ब्लॉक में बने आयताकार खाँचों में फिट किया जाता है। दोनों बिट्स को आगे लाने के लिए एडजस्टिंग स्क्रू लगे होते हैं। बिट्स के अन्दर कटी कुछ चूड़ियों को भी सिरे पर टेपर कर दिया जाता है, जिससे इसे आसानी से पाइप या राउण्ड रॉड पर चढ़ाया जा सके। इस डाई का प्रयोग बड़े साइज के जॉब पर चूड़ी काटने के लिए किया जाता है। चूड़ी की पूरी गहराई दो या तीन सैटिंग में प्राप्त हो जाती है।

नट डाई Nut Die
नट डाई की शेप (shape) वर्गाकार (square) या षट्भुजाकार (hexagonal) नट के समान होती है। वर्गाकार नट डाई में चार फ्लूट तथा हैक्सॉनल डाई नट में छ: फ्लूट होते हैं। इस नट डाई को प्रयोग करने के लिए डाई हैण्डिल की आवश्यकता नहीं होती बल्कि इस डाई को ओपन स्पैनर या बॉक्स स्पैनर या रिंच के द्वारा घुमाकर प्रयोग किया जा सकता है। इसका प्रयोग कहीं गहरे में चूड़ी काटने या चूड़ी को साफ करने के लिए किया जाता है, जहाँ पर डाई हैण्डिल द्वारा डाई को घुमाना सम्भव न हो।

Back to top button