Answer for डिफरैन्शियल वाल्व किसे कहते है ?

यह ब्रेक अवयव द्रवचालित ब्रेक प्रणाली के एक भाग के निष्क्रिय होने की चेतावनी देता है। इसी को डिफरैन्शियल वाल्व भी कहते हैं।

हाइड्रॉलिक दबाव व बल Hydraulic Pressure and Force
यह पास्कल के नियम पर आधारित है। इस नियम के अनुसार किसी बन्द बर्तन में भरे द्रव के अन्दर प्रत्येक स्थान पर दाब तीव्रता एकसमान रूप से वितरित होती है अर्थात् यदि द्रव के अन्दर क्रमश: x, y तथा z दिशा में दाब तीव्रताएँ p., P, तथा p, हों तो, pr = P, =P.

ब्रेक पैड Brake Pad
ट्रैक्टरों की चकती ब्रेकों के पैडों के लिए दृढ़ मोल्ड घर्षण पदार्थ (material) का प्रयोग करते हैं। यह हल्के भूरे रंग का होता है। इसमें मूलतः एस्बेस्टॉस के बेतरतीब रेशे होते हैं और ताँबे के कण भी होते हैं। इसमें मन्दनरोधी व घिसाईरोधी गुण होते हैं।

पुनरुत्पादक ब्रेकिंग Regenerative Braking
यह वह ब्रेकिंग तकनीक है, जो एक ट्रैक्टर को सामान्यत: ब्रेक लगाने के दौरान व्यय गतिक ऊर्जा की पुनः प्राप्ति व संग्रह की अनुमति देती है।

ब्रेक लगाना Applying Brake
ब्रेक जैसे ही प्रयुक्त किए जाते हैं, तो पैडल पुश रॉड शक्ति इकाई के माध्यम से ब्रेकों को पिस्टन पर लागू करने के लिए तुरन्त गतिमान हो जाती है और यही ब्रेक लगाना है।

Back to top button