Answer for डिस्ट्रब्यूटेड डिनाइल ऑफ सर्विस अटैक क्या होता है

जब किसी हैकर के द्वारा DoS या DDOS अटैक होता है तो इसकी वजह से यूजर्स के लिये नेटवर्क रिसोर्सेज उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।

कम्प्यूटर वार्म।
इनकी वजह से नेटवर्क ट्रैफिक असमान्य हो जाता है और सर्वर से जुड़े अनेकों कम्प्यूटर इनफैक्टेड हो जाते हैं तथा एक दूसरे से क्वार्डिनेट नहीं कर पाते हैं।

XSS वायरस।
यह क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग वायरस होता है और यह वायरस नेटवर्क में ट्रैफिक की अधिकता कर देता है और इसकी वजह से वेब सर्वर और वेब ब्राउजर भी संक्रमित हो जाते हैं तथा एक दूसरे से क्वार्डीनेट नहीं कर पाते हैं।

Back to top button