Answer for डीएनएस रिसोल्वर किसे कहते है

– डोमेन नेम सिस्टम के क्लाइंट के सिरे को रिसोल्वर कहा जाता है। यह रिकवेस्ट को शुरू करने तथा उन्हें क्रमबद्ध करने के लिये जिम्मेदार होता है। इससे रिसोर्स या संशाधन का पूर्ण हल या अनुवाद किया जाता है जैसे डोमेन नाम का आईपी पते के रूप में अनुवाद।

– एक डीएनएस पूछताछ या को एक गैर पुनरावर्ती या दोबारा न होने वाली पूछताछ या पुनरावर्ती पूछताछ हो सकती है

• एक गैर पुनरावर्ती पूछताछ वह होती है जिसमें DNS सर्वर एक डोमेन के लिये एक रिकार्ड प्रदान करता है जिसके लिये वह खुद प्राधिकृत है, या यह दूसरे सर्वर से पूछे बिना एक आंशिक परिणाम प्रदान करता है।

• एक पुनरावर्ती पूछताछ वह होती है जिसके लिये डीएनएस सर्वर पूरी तरह से प्रश्न का जबाब आवश्यकतानुसार दूसरे नेम सर्वर से पूछकर देता या एक इरर मैसेज डिस्प्ले करेगा।

डीएनएस सर्वरों के लिये पुनरावर्ती प्रश्नों का समर्थन आवश्यक नहीं होता है। रिसोल्वर या इसके स्थान पर पनरावर्ती कर रहा दूसरा डीएनएस सर्वर क्वेरी हैडर में बिट्स के प्रयोग द्वारा पुनरावर्ती सेवा के उपयोगा की बातचीत करता है।

आमतौर पर यह रिसोल्विंग जरूरत की जानकारी प्राप्त करने के लिये अनेक नेम सर्वरों के बीच से गुजरती है। हालांकि कुछ रिसोल्वर सरल ढंग से काम करते हैं और केवल एक नेम सर्वर के साथ ही संपर्क कर सकते हैं।

इन सरल रिसोल्वरर्स को स्टब रिसोल्वर भी कहा जाता है। ये जानकारी प्राप्त करने के लिये एक पनरावर्ती नेम सर्वर पर निर्भर होते हैं।

Back to top button