Answer for डीजल ईंधन आधारित इंजन क्या होता है

डीजल ईंधन आधारित इंजन भी एक प्रकार का अन्त: दहन इंजन है। इनमें ईंधन के रूप में डीजल ईंधन का उपयोग किया जाता है। पेट्रोल इंजन की तुलना में ये अधिक स्थान घेरते हैं तथा इन इंजनों में टार्क (Torque) अधिक होता है, जिसके कारण इनमें प्रयुक्त भागों को मजबूत बनाया जाता है। डीजल ईंधन आधारित इंजन में डीजल ईंधन का प्रयोग किया जाता है। डीजल इंजन दो एवं चार स्ट्रोक प्रकृति के इंजन होते हैं। ये इंजन डीजल चक्र पर आधारित होते हैं। सम्पीडित (कम्प्रैस्ड) इंजनों में डीजल एवं सम्पीडित वायु के मिश्रण को दहन कक्ष में प्रज्वलित. करके शक्ति अर्जित की जाती है।

Back to top button