Answer for डेटा कम्युनिकेशन किसे कहते है

डेटा कम्युनीकेशन के अंतर्गत डिजिटल डेटा को दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों के मध्य एक्सचेंज कर सकते हैं। इसमें कम्प्यूटरों के स्थान पर कम्प्यूटर नेटवर्क भी हो सकते हैं। डेटा को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में भेजने के लिये एक माध्यम का प्रयोग किया जाता है। यह माध्यम आमतौर पर एक तार होता है लेकिन आजकल वाइफाई का जमाना है इसलिये माध्यम के रूप में वॉयरलेस तकनीक का प्रयोग भी किया जाने लगा है। यदि आप एक ही इमारत में रख्ने कम्प्यूटरों के मध्य डेटा एक्सचेंज का कार्य कर रहे हैं तो इसे लोकल डेटा कम्युनीकेशन कहा जाता है। डेटा कम्युनीकेशन में सोर्स का अर्थ होता है वह डिवाइस जो डेटा ट्रांसमिट कर रही है और जो डिवाइस डेटा को रिसीव कर रही है उसे रिसीवर कहते हैं। एक डेटा कम्युनीकेशन सिस्टम रिमोट लोकेशन से डेटा को कलेक्ट कर सकता है और इस प्रक्रिया में वह डेटा ट्रांसमिशन सर्किट का प्रयोग करता है। निम्न चित्र में आप डेटा कम्युनीकेशन की इस प्रक्रिया को देखकर समझ सकते हैं

Back to top button