Answer for डेप्य माइक्रोमीटर क्या होता है ?

डैप्थ माइक्रोमीटर का प्रयोग किसी ग्रूव की गहराई मापने के लिए किया जाता है। इसमें माइक्रोमीटर की भाँति ही ग्रेजुएटेड बैरल तथा थिम्बल कार्य करते हैं। थिम्बल को घुमाने पर स्पिण्डल आगे को बढ़ता है तथा इसमें अन्तर केवल इतना होता है कि इसकी बैरल या थिम्बल पर ग्रेजुएशन ऊपर से नीचे की ओर होती है। डैप्थ गेज को पूरा ऊपर तक खोलने के पश्चात् स्पिण्डल को आधार (base) से मिला दिया जाता है, इसके पश्चात् गहराई मापी जाती है। इसकी रेंज 1″ या 25 मिमी होती है। इससे अधिक गहरे ग्रूव की माप लेने के लिए इसके साथ एक्सटैन्शन रॉड का प्रयोग किया जाता है। जिस प्रकार. इनसाइड माइक्रोमीटर में एक्सटैन्शन रॉड लगाकर हम बडे बोर की माप लेते हैं ठी से हम अलग-अलग साइज की एक्सटैन्शन रॉड का प्रयोग करके गहरे-से-गहरे ग्रव की परख करते हैं। माइक्रोमीटर की भाँति ही इसकी रीडिंग ली जाती है। इसके माइक्रोमीटर की अल्पतम माप मीटरी प्रणाली में 0.01 होती है।
माप कार्य प्रारम्भ करने से पहले डैप्थ माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि ज्ञात कर लेनी चाहिए। यदि कोई त्रुटि हो तो उसे ‘C’ क्लैम्प के द्वारा बैरल को घुमाकर ठीक कर लेना चाहिए। इसके पश्चात् माइक्रोमीटर को जॉब की सतह पर इस प्रकार रखना चाहिए कि उसका आधार (base) बाहर ही रोक दिया जाए।
थिम्बल को घुमाने पर स्पिण्डल आगे चलता है। जब यह जॉब की गहराई पूरी चल चुका होता है तो थिम्बल की और अधिक घुमाने पर माइक्रोमीटर का आधार ऊपर उठने लगता है। स्पिण्डल जब गहराई पूरी कर चुका होता है उसी समय पर स्लीव पर बने मेन स्केल तथा डेटम लाइन से मिलने वाले थिम्बल के निशान की माप लेनी चाहिए। थिम्बल के निशान के अंक को अल्पतम माप से गुणा करके थिम्बल के अंकों का मान निकालकर मेन स्केल की माप में जोड़ लेते हैं। इस प्रकार डैप्थ गेज से माप ली जा सकती है। चित्र में डैप्थ गेज तथा उसकी एक्सटैन्शन रॉड दर्शायी गई है

Back to top button