Answer for डॉबी बुनाई कैसे होती है

इस विधि में ज्योमैट्रीकल डिज़ाइन (geometrical design) वाले वस्त्र बनाए जाते हैं। इस विधि को बनाने के लिए अधिक हारनेस लगाने पड़ते हैं। करघे की छोटी पट्टियों के प्रयोग के द्वारा ही यह सब डिज़ाइन बनाए जाते हैं। इन नमूनों में त्रिकोण, चौकोर, डायमंड, डबल डायमंड, जिग-जैग आदि नमूने बनाए जाते हैं।

Back to top button