Answer for डोमेन कैटागरी से आपका क्या अभिप्राय है

इंटरनेट के विस्तार को देखते हुए डोमेन नेम को मुख्य रूप से दो वर्गों में विभाजित किया गया है। यह वर्ग निम्न हैं

– जेनरिक टॉप लेवल डोमेनः इन्हें TLD के नाम से भी जाना जाता है। इनका प्रयोग किसी विशेष वर्ग या संस्थाओं द्वारा किया जाता है। ये तीन या तीन से अधिक अक्षरों तक लंबे हो सकते हैं। इनके नाम संस्था के नामों के अनुसार भी हो सकते हैं। .com और .net ऐसे ही डोमेन नेम की श्रेणी में आते हैं।

कंट्री टॉप लेवल डोमेन: इन्हें ccTLD के नाम से भी जाना जाता है। आज इंटरनेट का विस्तार इतना हो गया है कि सभी को आसानी से डोमेन नेम मिल जाये इसके लिये देशों के अनुसार डोमेन नेम बनाये गये हैं।

Back to top button