Answer for डोमेन नेम किसे कहते है

जैसे-जैसे इंटरनेट का विकास होता गया, वैसेवैसे कम्प्यूटर के नामों और आईपी एड्रेस को होस्ट्स फाइल में रखना मुश्किल होता गया तो इसके लिए डोमेन नेम सर्विस बना। यह डीएनएस एक तरह के बड़े कम्प्यूटर हैं, जिनका काम इंटरनेट के आईपी एड्रेस और नामों की जानकारी रखना है।

यह डोमेन नेम कम्प्यूटर सेवा पूरे विश्व में अनेक कम्प्यूटरों पर बंटी हुई हैं और निरंतर बढ़ती जा रही है, तो जैसे ही कोई नाम कम्प्यूटर से जुड़ने के लिए कहता है तो सबसे पहले डोमेन नाम सेवा उस विशेष नाम का पता अपने द्वारा ढूंढ़ती है और फिर उस आईपी एड्रेस से कम्प्यूटर का इंटरनेट से संपर्क बनाया जाता है।

Back to top button