Answer for ड्राफ्टिग क्या होता है

ठीक प्रकार से नाप लेने के उपरान्त बताई गई विधि के अनुसार ड्राफ्ट बनाना शुरू करें। बॉडिस ब्लाक के लिए छाती के नाप और पतलून ब्लॉक या ट्राऊसर ब्लॉक (trouser block) के लिए हिप के नापों पर आधारित ड्राफ्ट बनाया जाता है।
1. बॉडिस ब्लॉक के लिये (For Bodice Block):
1. शरीर की लंबाई (Body Height)
2. छाती (Chest)
3. कमर (Waist)
4. संपूर्ण पृष्ठ (Across back)
5. कंघा (Shoulder)
6. गले से कार तक (Neck to Waist)

2. पतलून ब्लॉक के लिये (For Trouser Block):
1. कमर (Waist)
2. कूल्हा (Hip)
3. बाहरी सिलाई (External Seam)
4. जांघ एवं धड़ का जोड़ (Crotch-Body rise)
इस प्रकार इन सब बातों का ध्यान रखते हुए ड्राफ्टिंग बनानी चाहिए।

Back to top button