Answer for ड्रिलिंग मशीन क्या होती है और ये कितने प्रकार की होती है ?

किसी धातु में सुराख करने के लिए ड्रिल या ड्रिल मशीन प्रयोग की जाती है। ड्रिल वह औजार होता है जिसे किसी ड्रिल मशीन पर फिट करके उसे घुमाया जाता है। ड्रिल के धातु में घूमने से ही सुराख होता है। जिस प्रकार विभिन्न कार्यों व धातुओं के लिए अलग-अलग प्रकार के ड्रिल प्रयोग किये जाते हैं, उसी प्रकार इन्हें पकड़कर घुमाने की ड्रिल मशीनें भी निम्न प्रकार की होती हैं

साधारण हैण्ड ड्रिलिंग मशीन Simple Hand Drilling Machine
यह बहुत हल्के कार्यों के लिए हाथ की शक्ति से चलने वाली एक बहुत साधारण मशीन है। यह मशीन मुलायम धातुओं या अधातुओं; जैसे-प्लास्टिक, लकड़ी आदि; में छेद करने के लिए बहुत उपयुक्त है। इसके अन्दर 6 मिमी मोटाई तक का ड्रिल पकड़ा जा सकता है। डिल पकड़ने के लिए इसके स्पिण्डल पर एक ड्रिल चक (तीन जबड़ों वाली चक) लगी होती है। मशीन के ऊपर लगे हैण्डिल के द्वारा ड्रिल पर दबाव डाला जाता है तथा लीवर को हाथ द्वारा चलाकर स्पिण्डल को शक्ति प्रदान की जाती है। ड्रिल करते समय मशीन को सीधा रखने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। होल हो जाने पर मशीन को चलाते हुए ही होल से ड्रिल को बाहर निकालना चाहिए।

ब्रैस्ट हैण्ड डिलिंग मशीन Breast Hand Drilling Machine
ब्रैस्ट हैण्ड डिलिंग मशीन की बनावट लगभग साधारण हैण्ड ड्रिलिंग मशीन के समान ही होती है। इसके ऊपरी भाग में हैण्डिल के स्थान पर एक ब्रैस्ट प्लेट लगी होती है, जिस पर छाती द्वारा ऑपरेटर दबाव डालता है तथा हाथ से हैण्डिल को घुमाता है। यह अधिक भारी कार्यों के लिए प्रयोग की जाती है। मशीन को सीधा रखने के लिए बाएँ हाथ से मशीन को सहारा दिया जाता है, जिसके लिए एक हैण्डिल नीचे लगा होता है। इस मशीन को उच्च गति तथा निम्न गति पर चलाया जा सकता है। इसके लिए एक लीवर लगा होता है, जिसके एक दिशा में घुमाने पर बड़ा बेवेल गियर स्पिण्डल पर लगे गियर को घुमाता है। दूसरी ओर लीवर को घुमाने पर छोटा बेवेल गियर स्पिण्डल पर लगे गियर को घुमाता है।

Back to top button