Answer for ड्रेपिंग का क्या महत्त्व महत्त्व होता है

एक फैशन डिजाइनर को यह ड्रेपिंग का काम सीखना आवश्यक होता है क्योंकि वस्त्रों को ठीक से डिजाइन करने का तरीका उसे आ जाता है। यद्यपि फैशन उद्योगों में यह क्रिया इतनी अधिक Popular नहीं है फिर भी नए विद्यार्थियों के लिए यह नए स्थानों में जाने के लिए अपने पैर जमाने के लिए सीखनी जरूरी है। ताकि यदि किसी डिजाइन में, या Garment में कोई समस्या आ रही है तो उसेदेखते ही पहचान हो जाए कि वस्त्र में क्या कमी है और अपने सीनीयर्स को वह समझा सके कि यदि इसमें यह परिवर्तन कर दें तो ठीक हो जाएगा। बड़े फैशन हाउस या कम्पनियों में काम पाने के लिए यह अनुभव करना भी लाभदायक सिद्ध होता है। इससे यह सिद्ध होता है कि ड्रेपिंग आर्ट एक नए डिज़ाइनर को डार्ट्स, सीम्स तथा वस्त्र की सुन्दर फिटिंग व शेप सिखाती है। अतः एक डिजाइनर ड्रेपिंग के द्वारा डार्ट्स व फिटिंग को देखकर वस्त्र में आई हुए हई गल्तियों को ढंग से ठीक करवा देते हैं। यह कार्य केवल Sketching के द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है।

Back to top button