Answer for ढलवां लोहा किसे कहते हैं

इस लोहे का उपयोग मुख्यत: ढलाइयाँ तैयार करने में होता है। इस आधार पर इसे ढलवाँ लोहा कहते हैं। पिघली अवस्था में | इसकी तरलता अधिक होती है जिससे यह सरलतापूर्वक विभिन्न आकार ग्रहण कर लेता है। इस गुण के कारण ही इस लोहे को ढलाई कार्य के लिए उपयुक्त समझा जाता है।

प्रकार Types ये निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।

1. धूसर ढलवाँ लोहा Grey Cast Iron
2.श्वेत ढलवाँ लोहा White Cast Iron
3.चित्तीदार ढलवाँ लोहा Mottled Cast Iron
4.आघातवर्ण्य ढलवाँ लोहा Malleable Cast Iron
5.द्रुत शीतित ढलवाँ लोहा Chilled Cast Iron
6.नोडुलर ढलवाँ लोहा Nodular Cast Iron
7.अलॉय ढलवाँ लोहा Alloy Cast Iron

Back to top button