Answer for तापमान गुणांक (Temperature Co-efficient) क्या होते है

किसी पदार्थ का रेसिस्टेंस उसके तापमान पर भी निर्भर करता है। अधिकांश पदार्थों में तापमान बढ़ाने से रेसिस्टेंस मान बढ़ता है जबकि कुछ पदार्थों जैसे कार्बन में तापमान बढ़ाने से रेसिस्टेंस घटता है। अतः किसी पदार्थ का तापमान 1 °C बढ़ाने पर उसके रेसिस्टेंस मान में होने वाला परिवर्तन उस पदार्थ का तापमान गुणांक कहलाता है।
Rt = R0 x (1 + a.t)
यहाँ, R= t°C पर पदार्थ का रेसिस्टेंस, ओह्म में
R0 = 0 °C पर पदार्थ का रेसिस्टेंस, ओह्म में
a = तापमान गुणांक, प्रति
°C t= तापमान,°C में

Back to top button