Answer for त्रिभुजाकार फाइल क्या होती है

त्रिभुजाकार रेती
Triangular File इस रेती की अनुप्रस्थ काट सम-त्रिभुज के समान होती है इसलिए इसे त्रिभुजाकार रेती कहते हैं। इस रेती में तीन समान आकार के आयताकार फलक होते हैं, जिन पर साधारणत: सिंगल कट वाले दाँते बने होते हैं। इस रेती का भी प्वॉइण्ट की ओर का एक-तिहाई भाग टेपर में होता है। यह रेती मुख्य रूप से आरी के दाँतों पर धार लगाने के लिए प्रयोग की जाती है। इसका प्रयोग चौकोर या तिकोने खाँचों के कोने शार्प (Sharp) करने के लिए भी किया जाता है।

Back to top button