Answer for थ्री-फेज (Three Phase) क्या होते है

इसमें आल्टरनेटर के आर्मेचर में तीन वाइन्डिंग होती हैं जो क्रमश: 120° के अन्तर पर लगाई जाती हैं। इसमें विवा०ब० या करंट के तीन साईकिल चलते हैं। इस प्रणाली का लाभ यह है कि 3 फेज मोटर द्वारा सिंगल फेज मोटर की अपेक्षा तिगुना टॉर्क (torque) पैदा होता है। इसके अतिरिक्त 3 फेज करंट को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने के लिए सिंगल फेज की अपेक्षा कम मोटे तारों से काम चल जाता है। तीन फेज प्रणाली में आल्टरनेटर/मोटर वाइन्डिंग्स को निम्न प्रकार से संयोजित किया जाता है।

Back to top button