Answer for दो स्ट्रोक डीजल इंजन क्या होता है

इस प्रकार के इंजनों में ईंधन के रूप में डीजल का प्रयोग किया जाता है तथा इन इंजनों का प्रयोग सामान्यतया शिप प्रोपल्सन (Ship Propulsion) में किया जाता है। ये इंजन लोअर गवर्ड स्पीड (Lower Governed Speed) होने के कारण अधिक लचीले नहीं होते हैं; जैसे—जहाजीय इंजन। दो स्ट्रोक आधारित डीजल इंजन, डीजल चक्र (Diesel Cycle) पर आधारित होते हैं। इनमें डीजल वाष्प एवं सम्पीडित वायु (Compressed Air) के दहन के फलस्वरूप शक्ति प्राप्त होती है। इस प्रकार के इंजन में एक कार्यकारी चक्र पिस्टन के दो स्ट्रोकों में पूर्ण हो जाता है अर्थात् इंजन के चारों स्ट्रोक (सक्शन, सम्पीडन, इग्नीशन एवं एग्जॉस्ट) पिस्टन के दो ही स्ट्रोक में पूर्ण हो जाते हैं। दो स्ट्रोक डीजल . इंजन में भी दो स्ट्रोक पेट्रोल इंजन की भाँति ही फ्रैंक शाफ्ट के प्रत्येक चक्र में शक्ति प्राप्त होती है।

Back to top button