Answer for धनात्मक शून्य त्रुटि क्या होता है ?

यदि थिम्बल का शून्य डेटम लाइन से पीछे रह जाता है तो यह त्रुटि धनात्मक (positive) कहलाती है। इसको अन्त में जॉब की ली गई माप में से घटाया जाता है। ऋणात्मक शून्य त्रुटि Negative Zero Error यदि थिम्बल का शून्य स्लीव पर बनी डेटम लाइन से आगे निकल जाता है तो यह त्रुटि ऋणात्मक कहलाती है। इसको अन्त में जॉब की माप में जोड़ दिया जाता है। जैसा कि पहले भी बताया गया है माइक्रोमीटर की स्लीव को ‘C’ क्लैम्प के द्वारा घुमाकर समायोजित किया जा सकता है। कुछ माइक्रोमीटर में स्थिर एनविल के पीछे लगे स्क्रू के द्वारा इसको आगे-पीछे किया जा सकता है तथा इस प्रकार शून्य त्रुटि को एडजस्ट (adjust) किया जा सकता है।

Back to top button