Answer for नाइट्राइडिंग प्रक्रिया क्या है

इस्पात की ऊपरी सतह में नाइट्रोजन (Nitrogen) को प्रवेश कराने की विधि को नाइट्राइडिंग (Nitriding) कहा जाता है। ऐसे इस्पात, जिनमें एल्युमीनियम, क्रोमियम या वेनेडियम एक अलॉयिंग एलीमेन्ट (Alloying Element) के रूप में विद्यमान रहते हैं, को अमोनिया गैस के वातावरण में 500°C से 650°C तापमान तक गर्म किया जाता है। अमोनिया के विघटन से प्राप्त नवजात नाइट्रोजन, इस्पात में विद्यमान अलॉयिंग एलीमेन्ट्स के साथ संयोग करती है तथा नाइट्राइड बनाती है। ये नाइट्राइड एक निश्चित गहराई तक ही बन पाते हैं। इनके कारण इस्पात में कठोरता आती है।

Back to top button