Answer for नाप लेने का सही तरीका कौन-सा होता है

नाप लेने की दो पद्धतियाँ दर्जी साधारणतः प्रयोग करते हैं –
1. सादा तरीका या छाती नाप द्वारा (Simple Method or Chest Measure System )
2. प्रत्यक्ष नाम (Compound Method or Direct Measure System)

सादा तरीका (Simple Method) –
1. छाती नाप का तरीका (Chest Measure System) – यह नाप लेने का साधारण तरीका है, जिसमें हम छाती के नापों के अनुसार ड्राफ्टिंग एवं कटिंग करते हैं। इसीलिए इसे छाती नाप पद्धति कहा जाता है।
2. प्रत्यक्ष नाप (Direct Measure System) – यह सीधी नाप का तरीका है। अर्थात् बेप्रमाणबद्ध शरीरों को सी.पी.जी. इंचीटेप की सहायता से हर स्थान को ठीक प्रकार से नापना, अर्थात् एक ही बार में कई नाप लेना ही इस विधि के अन्तर्गत आते हैं। सी.पी.जी. टेप का चित्र नाप लेने के औजारों वाले अध्याय में दिया गया है।

Back to top button