Answer for नार्थ ब्रिज/साउथ ब्रिज आर्कीटेक्चर क्या होता है

यह सबसे पुराना चिपसेट है और इसे एक सुपर I/O चिप के तौर पर भी प्रयोग किया जाता है। इसमें निम्न कम्पोनेंट होते हैं
The North Bridge: इसका नाम इसके फंक्शन की वजह से पड़ा है। यह उच्च गति (800 MHz) की प्रोसेसर बस और धीमी गति (533 MHz) के AGP के मध्य कनेक्शन स्थापित करता है। इसके साथ ही यह PCI (33MHz) की बस को भी सपोर्ट करता है।
• The South Bridge: यह कम्पोनेंट 33 MHz की PCI बस और ISA बस के मध्य ब्रिज का कार्य करता है।
– The Super I/O चिप: यह चिप ISA ब्रिज के साथ जुड़ा होता है। इसके अंतर्गत आम तौर पर प्रयोग होने कम्पोनेन्ट आते हैं। वर्तमान समय में जिन मदरबोर्डों का प्रयोग होता है उनमें सुपर I/O चिप के ज्यादातर कम्पोनेन्ट को साउथ ब्रिज चिप के साथ जोड़ दिया गया है।

Back to top button