Answer for निटिंग क्या होती है

वस्त्र निर्माण की फेल्टिंग विधि से अन्य दूसरी विधि निटिंग है। जिस प्रकार घरों में दो या चार सलाइयों से मोटी-पतली यानि 4 न. से लेकर 14 न. तक की सलाइयों से बुनाई द्वारा स्वेटर, मोजे बनाए जाते हैं, उसी प्रकार यह निटिंग का कार्य करने वाली एक घरेलु निटिंग मशीन तथा उद्योगों के हिसाब से बड़ी-बड़ी निटिंग मशीनें कारखानों की आवश्यकतानुसार बनने लगी हैं। इसीलिए हौज़री उद्योग बढ़ रहा है। गर्म वस्त्रों की बुनाई के साथ-साथ अब धागों से भी (रासायनिक एवं सूती) ये कार्य होने लगे हैं तथा लोगों में इस कार्य का महत्व भी बढ़ गया है। इसके अतिरिक्त टी-शर्ट्स, बनियाने, अण्डरवियर आदि हर वस्त्र हौज़री के क्षेत्र में आ गए हैं और शीघ्रता से बनते हैं। जनता पसन्द भी करती है। एक रंग के या दो रंग के डिज़ाइन व प्लेन हर तरह के हौज़री के कपड़े बनने लगे हैं।

Back to top button