Answer for नियोन टैस्टर (Neon Tester) क्या होता है और ये किस काम आता है

यह पेंचकस की आकृति वाला फेज़ परीक्षक यंत्र है। इसके हैन्डिल में एक नियोन ट्यूब और एक प्रतिरोधक श्रेणी क्रम में टैस्टर की ‘बिट’ तथा हैन्डिल के टॉप की धात्विक ‘कैप’ के बीच संयोजित होता है। यदि भूमि पर खड़े होकर इसकी ‘कैप’ को उंगली से छते हए ‘बिट’ को फेज तार से छआएँ तो नियोन लैम्प जल उठता है। इस टैस्टर से सप्लाई की उपस्थिति का पता लगाया जाता है। इसकी लम्बाई 15 से 20 सेमी० तक होती है और यह 250 वोल्ट्स से 500 वोल्ट्स तक के बीच कार्य करने के लिए बनाया जाता है।

Back to top button