Answer for नेटवर्किंग केबल्स किसे कहते है

नेटवर्क की कल्पना बिना केबल यानी तार के नहीं हो सकती है। वैसे नेटवर्क लगाने के लिए बाजार में की तरह के तार उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर जिन दो तरह के तारों का इस्तेमाल होता है, वे थिनेट को-एक्सिएल और यूटीपी हैं। ईथरनेट को-एक्सिएल का इस्तेमाल बस टोपोलॉजी में और यूरो का स्टार टोपोलॉजी नेटवर्कों में होता है।

(a) यूटीपी-अनशील्डिड टिव्सटिड पेयर यूटीपी एक से लेकर पांच तक की अलग-अलग श्रेणियों में उपलब्ध है। तीन और इसके ऊपर की श्रेणियों के तारों के जरिए आंकड़ों की अदला-बदली हो सकती है, लेकिन बेहतर है कि पांच श्रेणी के केबल को ही लिया जाए।

– अगर आप 100 एमबीपीएस का नेटवर्क लगा रहे है तो पांच यूटीपी केबल को लेना जरूरी ही होगा। इन उपकरणों को खरीदने के बाद आपके लिए जरूरी सिर्फ टर्मिनेटर और कनेक्टर रह जाएंगे। इन्हीं के जरिए केबलों को जोड़ते हुए सारा नेटवर्क तैयार होता है।

Back to top button