Answer for नेटवर्क सर्वर किसे कहते है

नेटवर्क सर्वर एक कम्प्यूटर होता है, जो सर्वर आधारित नेटवर्क में केंद्रीय कम्प्यूटर के रूप में काम करता है। सर्वर यूज़र की पहचान (यानी जो नाम नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है, उसे यह अधिकार दिया गया है या नहीं।) फाइलों और प्रिंटर जैसे उपकरणों के साझा इस्तेमाल और ई- मेल जैसी सेवाओं को संभव बनाने का काम करता है। चूंकि सर्वर ही नेटवर्क से जुड़े सभी कम्प्यूटरों को ऐसी सेवाएं उपलब्ध करता है, इसलिए यह जरूरी है कि यह शक्तिशाली और तेज गति का कम्प्यूटर हो। नेटवर्क लगाते समय आप चाहें तो सर्वर कम्प्यूटर खरीद सकते हैं या अपने किसी उच्च क्षमता वाले कम्प्यूटर का सर्वर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। तेज गति के अलावा दूसरी महत्वपूर्ण बात सर्वर की स्थिरता है। स्थिरता से मतलब यह है कि सर्वर विंडोज़ जैसे डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टमों के जरिए नेटवर्क में प्रवेश करने वाले तरह-तरह के प्रोग्रामों को झेल सकने में संभव हो। इसलिए सर्वरों को विशेष नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत पड़ती है। आज विंडोज़ एनटी, नेटवेयर और यूनिक्स जैसे नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हैं। विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे यूज़रों के लिए नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में विंडोज़ सर्वर अपनाना ठीक होता है। इससे सीखने व कई दूसरी जटिलताओं में यूज़र बच जाता है। व्यक्ति आधारित नेटवर्क लगाने की स्थिति में अलग सर्वर पीसी खरीदने के जरूरत नहीं होती। न ही अलग सॉफ्टवेयर खरीदने होते हैं, क्योंकि विंडोज़ में व्यक्ति और सर्वर आधारित नेटवर्क लगाने के लिए जरूरी सभी सॉफ्टवेयर पहले से मौजूद हैं।

Back to top button