Answer for पतरन कैसे बनाया जाता है

बच्चों के ब्लॉक पैटर्न बनाते समय कुछ ऐसी कठिनाइयाँ आती हैं जिसका हमारे काम पर असर पड़ता है। जैसे
(i) बच्चे की बढ़ोतरी होने पर अर्थात् नाप बढ़ने पर बच्चे के शरीर आकार (Body shape) में अन्तर आना।
(ii) नाप लेते समय बच्चे एक स्थान पर खड़े नहीं रहते हैं।
(iii) ड्राफ्टिंग में ढील (Ease) कुछ ज्यादा लेना चाहिए तथा गुंजाइश या मार्जिन भी रखना चाहिए।
(iv) बच्चे की बॉडी शेप (Body shape) के अनुसार जो ड्राफ्ट बनाया जाए उसको आउटलाइन (Outline) पर कटिंग करके पतरन (pattern) बनाया जाता है।
(v) पैटर्न इनलेज और टर्निंग (Inlays & Turning) तथा मार्जिन (Margin) जो भी जहां पर जितना रखा गया है वह उस पर उल्लेख अवश्य करें ताकि जब उसको रखकर फैब्रिक काटा जाए तो उसी हिसाब से काटा जाए।

Back to top button