Answer for पफ बाजू किसे कहते है

यह बाजू अनेक नाम से पुकारी जाती है, जैसे गुब्बारे वाली, चुन्नट वाली, फूली बाजू, आदि-आदि। इनका प्रयोग अधिकतर बच्चों के वस्त्रों पर होता है। किन्तु आजकल रूप बदल कर महिलाएँ भी इनका प्रयोग करने लगी हैं। वैसे तो पफ बाजू फ्रॉकों के ड्राफ्ट के साथ दी गई हैं किन्तु कुछ प्रमुख यहाँ भी दी जा रही हैं। पफ बाजू किसी भी प्रकार की काटें, परन्तु यह ध्यान, रखें कि उरेब कपड़े में से ही सुन्दर बनती हैं।

ढीली सादी बाजू (Bottom Loose Sleeves) – यह बाजू फ्रॉकों, स्कर्ट के ब्लाउजों में लगाई जाती है। ऊपर का इस प्रकार की सजावटी बाजू अलग टर्निंग के तरीके से काटी जाती है। मध्य से इस बाजू को काटकर फिर डिज़ाइन बनाते हैं। नमूने के लिए कुछ बाजू प्रस्तुत हैं। इनमें सिलाई के मध्य भाग में 1.5 सेमी. या 1″/2 सिलाई के लिए रखना आवश्यक होता है। इन बाजुओं को काटने के लिए पैटर्न अवश्य तैयार करें। उसके उपरान्त कपड़े पर काटें ताकि डिज़ाइन सैट करने में आसानी रहे। (i) बताए गए नाप के अनुसार बाजू तिरछे कपड़े पर काटें। नीचे के भाग में चुन्नटें डालें और बॉटम के नाप से 1.5 सेमी. फालतू पट्टी ग्रेन लाइन से काटें और चुन्नट मध्य भाग में फैला कर वहाँ पट्टी लगाएँ। अब क्राउन आदि के ऊपर के भाग में चुन्नटें डालें और आर्महोल के बराबर करके कच्चा करके जोड़ दें। देखें ड्राफ्ट (i)। भाग तो पहले वाली बाजू के समान काटते हैं किन्तु नीचे के भाग में थोड़ा अन्तर रखते हैं। ड्राफ्ट में देखें। ढीली बाजू में ही अभी आपने सादा टर्निंग के विषय में पढ़ा, अब फैशनेबल टर्निंग का तरीका पढ़ें – मोड़ने के लिए 4 सेमी. वाले कपड़े को 2.5 सेमी. वाले निशान पर मोड़कर सिलाई लगाएं और बाजू फिनिश करें।

सजावटी बाजू (Decorative Sleeves) – कुछ बाजुएँ मध्य से लम्बाई में डिज़ाइन युक्त बनती हैं। इनको सजाने के लिए कॉर्ड, लेस, फ्रिल, लुप्स आदि का प्रयोग करते हैं। ये डिज़ाइन कपड़े के अन्य भाग से सम्बन्धित होने चाहिए। (ii) पफ बाजू का दूसरा तरीका थोड़ी लम्बी बाजू का है। बाजू की लम्बाई से अधिक लेकर यह बाजू बनाते हैं। अधिक अच्छे पफ लाने के लिए ऐसा किया जाता है। ऐसी बाजू गिदरी की साइड से लटके नहीं, इसीलिए गिदरी की ओर से CH/12 सेमी. की गोलाई में शेप देते हैं। सिलाई करते समय इसमें चुन्नटें डालने के बाद व बॉटम में चौड़ी पट्टी देने के स्थान पर पतली पाइपिंग लगानी चाहिए जिससे कि पफ और भी सुन्दर प्रतीत हों। देखें ड्राफ्ट (ii)।

(ii) कुछ पफ बाजुओं में ऊपर चुन्नटें तथा नीचे का भाग फिट करने के लिए बॉक्स प्लीट डालते हैं। इस तरीके से भी चुन्नटें कन्धे पर फूली हुई तथा बाजू चिपकी लगती हैं। ड्राफ्ट (iii) में देखें। बॉक्स प्लीट की सिलाई उल्टी ओर से लगाकर प्रैस के द्वारा चीर देने से बाजू नीचे से चुस्त हो जाती है। यह बाजू ग्रेन लाइन में लम्बाई लेकर काटने से भी अच्छी लगती है। प्रायः ब्लाउजों में ग्रेन लाईन की लम्बाई से ही काट कर लगाते हैं। इसकी टर्निंग Self व अलग दोनों ही तरीकों से लगा सकते हैं।
(iv) कुछ पफ बाजुओं में बॉक्स प्लीट के स्थान पर तीन या चार डार्ट्स भी डालते हैं और ऊपर के भाग में छोटी-छोटी प्लीट या चुन्नट कुछ भी डाल सकते हैं। टर्निंग दोनों ही प्रकार से अर्थात् उसी में से या अलग तरीके से लगा सकते हैं। तरीके के लिए ड्राफ्ट देखें ड्राफ्ट (iv) में देखें – इस बाजू में लगाए गए Dotted निशानों तक शियरिंग, स्मोकिंग, हनीकॉम्ब आदि सजाया जा सकता है और किनारों पर पीको की जा सकती है। अथवा लेस, पाइपिंग लगाया जा सकता है।

पफ बाजू-खुली बॉटम (Puff Sleeves with Loose Bottom)- सादी पफ बाजू से कुछ भिन्न बॉटम में लूज़ अधिक रखने के उद्देश्य से यह इस प्रकार बनाई जाएगी – इसकी गिदरी में 3 सेमी. की गोलाई की शेप इसलिए दी गई है कि इसका गिदरी का भाग बाजू में न लटके। यह बाजू फ्रॉक, लेडीज़ शर्ट, मैक्सी आदि में प्रयोग की जाती है। ध्यान रहे कि इस बाजू की ग्रेन लाइन की ओर से लम्बाई न लें, अन्यथा फुलनैस नहीं आएगी और बाजू दिखने में अच्छी नहीं लगेगी। यह बाजू क्रॉस कपड़े से निकालनी चाहिए।

Back to top button