Answer for परमाणु संरचना के क्या नियम होते है

(i) सामान्य अवस्था में परमाणु, चार्ज विहीन होता है। अतः इलैक्ट्रॉन्स की संख्या = प्रोटॉन की संख्या, क्योंकि प्रोटॉन तथा इलैक्ट्रॉन के चार्ज की मात्रा बराबर होती है।
(ii) किसी परमाणु में उपस्थित इलैक्ट्रॉन्स या प्रोटोन्स की संख्या को उस तत्व की परमाणु-संख्या (atomic number) कहते हैं।
(iii) किसी तत्व का परमाणु भार (atomic weight), उरा तत्व में उपस्थित प्रोटॉन्स तथा न्यूट्रॉन्स की संख्याओं के योग के बराबर होता है।
(iv) परमाणु की प्रथम 4 कक्षाओं में इलैक्ट्रॉन्स का वितरण 2n2 सूत्र के अनुसार होता है, यहाँ n कक्षा की संख्या है। इस प्रकार विभिन्न कक्षाओं में इलैक्ट्रॉन्स की अधिकतम संख्या क्रमश: 2, 8, 18, 32, 18, 8, 2 होती है। ये कक्षाएं K, L, M, N, O, P, Q कहलाती हैं।
(v) एक कक्षा में 2n2 सूत्र के अनुसार इलैक्ट्रॉन्स पूर्ण हो जाने पर ही दूसरी कक्षा में इलैक्ट्रॉन्स जा सकते हैं।
(vi) अन्तिम कक्षा में 8 से अधिक और उससे पहली कक्षा में 18से अधिक इलैक्ट्रॉन्स नहीं हो सकते।

Back to top button