Answer for पाइल बुनाई कैसे होती है

प्रायः पाइल बुनाई के वस्त्र गर्म होते हैं। इसमें तीन धागे अर्थात ताना बाना के साथ एक तीसरा धागा और चलता है जो स्थान-स्थान पर लूप्स (loops) छोड़ता जाता है। किन्हीं वस्त्रों में ऐसे अंगूर के गुच्छे से दिखते हैं तो किन्हीं में कट कर दिए जाते हैं और यह फर (fur) का रूप आदि बनते हैं। जाली के बन जाते हैं। यह वस्त्र मुलायम व गर्म दोनों की ही क्वालिटी वाले होते हैं।

Back to top button