Answer for पिन वाइस Pin Vice क्या होती है ?

यह वाइस छोटे डिल चक के समान कार्य करती है। इसमें चक के समान तीन जॉ होते हैं। ऊपरी भाग पतला लम्बा होता है, जिस पर या तो नर्लिंग की रहती है या इसे छ: या आठ पहल का बनाया जाता है। इसकी बॉडी में आर-पार सुराख रहता है, जिससे इसमें लम्बे तार या पिनों आदि को भी सरलता से पकड़ा जा सकता है। इसको छोटी अँगुली व चित्र पिन वाइस अँगूठे से हाथ में पकड़े हुए खोला या कसा जा सकता है। इसका प्रयोग छोटे-छोटे जॉबों; जैसे-स्क्रू, पिन आदि; को पकड़ने के लिए, वाच मेकर या इन्स्ट्रमेन्ट मैकेनिक का प्रयोग करते हैं।

Back to top button