Answer for पिस्टन किसे कहते हैं

पिस्टन किसी भी इंजन का अनिवार्य भाग है जो इंजन के प्रचालन (Operation) में मुख्य भूमिका निभाता है। पिस्टन सिलेण्डर के अन्दर गतिमान रहकर शक्ति का सृजन करते हैं और इंजन में जब शक्ति उत्पन्न होती है, तो सर्वप्रथम पिस्टन को ही तेज झटका सहन करना पड़ता है। अत: पिस्टन की संरचना झटकारोधी होनी चाहिए।

पिस्टन अधिकांशतः ढलवाँ लोहे, ढलवाँ इस्पात तथा एल्युमीनियम के बनाए जाते हैं। उच्च ऊष्मीय दक्षता तथा कम भार के कारण एल्युमीनियम अलॉय के बने पिस्टन ज्यादा प्रचलित हैं। ये ढलाई या फोर्जन क्रियाओं द्वारा बनाए जाते हैं। फोर्जित पिस्टन हल्के एवं दृढ़ होते हैं तथा अच्छे (श्रेष्ठ माने जाने वाले) इंजनों में प्रयोग किए जाते हैं। पिस्टन के सबसे ऊपरी भाग को हैड या क्राउन (Head Or Crown) कहते हैं, जो सामान्यतः चपटा होता है।

Back to top button