Answer for पीतल की चादरें कैसी होती है ?

यह ताँबे तथा जिंक का अलॉय (alloy) होता है। पीतल की चादरें, ताँबे की चादरों की तुलना में अधिक कठोर तथा सस्ती भी होती हैं। पीतल पर भी वायुमण्डल का प्रभाव नहीं पड़ता। इनका उपयोग बर्तन बनाने, वाल्व की कैप बनाने, हाइड्रॉलिक बल्ब बनाने तथा आर्ट-वेयर बनाने में अधिक किया जाता है।

एल्यूमीनियम की चादरें Aluminium Sheets
एल्युमीनियम की चादरें हल्की, मुलायम, मजबूत, संक्षारण अवरोधी (anti-corrosive), सस्ती तथा ऊष्मा और विद्युत की अच्छी सुचालक होती हैं। सस्ते घरेलू बर्तन एल्युमीनियम की चादरों के बनाए जाते हैं। एल्युमीनियम के कुछ अलॉय की चादरें अधिक सामर्थ्यवान् होती हैं, इसलिए हवाई जहाज की बॉडी बनाने के लिए प्रयोग की जाती हैं।

स्टेनलेस स्टील की चादरें Stainless Steel Sheets
क्रोमियम मिली हुई इस्पात की चादरें बहुत अधिक सामर्थ्यवान्, आघातवर्ध्य तथा बहुत अधिक संक्षारण अवरोधी (corrosion resistant) होती हैं। इस पर वातावरण तथा हल्के तेजाब (acids) और क्षारों (alkaline) का प्रभाव नहीं पड़ता। स्टेनलेस स्टील की चादरों का उपयोग बर्तन बनाने में तथा अस्पतालों में प्रयोग होने वाले औजार बनाने में अधिक होता है।

सीसे की चादरें Lead Sheets
लैड की चादरें बहुत अधिक लचीली (flexible) होती हैं। सीसे के ऊपर तेजाबों का प्रभाव नहीं होता, इसलिए इसका उपयोग लोहे के टैंकों के अन्दर सीसे की लाइनिंग (lining) करने के लिए किया जाता है।

Back to top button