Answer for पेट्रोल ईंधन आधारित इंजन क्या होता है

एक प्रकार का अन्त: दहन इंजन है। इसको गैसोलीन (Gasoline) इंजन के नाम से भी जाना जाता है। इन इंजनों में ईंधन के रूप में पेट्रोल का प्रयोग किया जाता है। ये इंजन सामान्यतया कम जगह घेरते हैं तथा टार्क (Torque) कम होने के कारण इनमें प्रयुक्त भागों को अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इनका प्रयोग कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल आदि में अधिक होता है।पेट्रोल ईंधन आधारित इंजन में पेट्रोल ईंधन का प्रयोग किया जाता है। पेट्रोल इंजन दो एवं चार स्ट्रोक इंजन होते हैं। ये इंजन ऑटो चक्र पर आधारित होते हैं। इन इंजनों में पेट्रोल एवं वायु के मिश्रण को दहन कक्ष में स्पार्क प्लग द्वारा प्रज्वलित करके शक्ति अर्जित की जाती है।

Back to top button